School Holidays News: 27 और 28 नवंबर लगातार 2 दिन की छुट्टियां घोषित, स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

By: ASHU SINGH

On: Tuesday, November 18, 2025 7:34 AM

Google News
Follow Us

School Holidays News: नवम्बर का जो अंतिम सप्ताह जो है देश भर में अचानक छुट्टियों का जो लहर है वह दौड़ चुका है। 27 व 28 नंबर दो दिनों हेतु स्कूल कॉलेज और कई सरकारी निजी विद्यालय कार्यालय को बंद रखे जाने का महत्वपूर्ण निर्णय ले लिया गया है। त्योहारों की स्थानीय आयोजनों और मौसम की बदलती स्थितियों को देखा जाए तो प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है छुट्टियों की जो घोषणा है उसके होते ही छात्रों से लेकर कर्मचारी तक के जो चेहरे को खेल चुके हैं एक और जहां इन दोनों का उपयोग परिवार के साथ समय बिताने में करने वाले हैं। तो वहीं प्रशासन का जो उद्देश्य भेद नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित किया जाना है। कई राज्यों में परिवहन व्यवस्था को सहज बनाए रखने यह अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुछ क्षेत्रों में ऑनलाइन क्लास वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था किया गया है ताकि कार्यकाल पूरी तरीके से बाधित न हो।

इन सभी राज्यों में स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

27 और 28 नवंबर को दो दिवसी छुट्टियों का असर जो है देश के कई राज्यों में देखने को मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश झारखंड दिल्ली एनसीआर के जो चुनिंदा जिले यहां पर स्कूल कॉलेजों को बंद रखे जाने का आदेश घोषित किया गया था। त्योहारों के मौसम में सड़कों पर भारी भीड़ बंजारों की बढ़ती चहल पहल वह ट्रैफिक की जो जटिल था इसको देखते हुए फैसला बेहद महत्वपूर्ण है बड़ी धुंध त्योहारों के मौसम में सड़कों पर भारी भीड़ बाजारों में बढ़ती चहल-पहल और ट्रैफिक की जो जटिल थे इसको देखते हुए महत्वपूर्ण फैसला ले लिया गया है स्कूल में छुट्टियां घोषित गई है वहां की जो परीक्षाएं परीक्षाओं को भी आगे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया।

त्योहार मौसम की वजह से हुई छुट्टियां

नवम्बर का जो महीना है देश भर में तिवारी उमस उमंग से भरा यहां पर रहता है करवा चौथ दिवाली की जो तैयारी है स्थानीय मेले हैं और क्षेत्रीय कई तरह के जो संस्कृत समूह इस समय वातावरण को यहां पर विशेष बनाते हैं ऐसे में बाजारों और सड़कों पर असामान्य भेद है। वह उरत रहता है इसके साथ ही मौसम विभाग के माध्यम से कई हिस्सों में बारिश व तेज हवा आंधी का जो संकेत है वह दिया गया है कुछ क्षेत्रों में हेलो औरऑरेंज अलर्ट घोषित ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है मौसम विभाग के माध्यम से देश के कई हिस्सों में बारिश तेज हवा आंधी का संकेत जारी किया गया है। अलर्ट घोषित किया गया जिसको देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद रखना है यहां पर जरूरी मान लिया गया है बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए इन छुट्टियों को जो निर्णय है वह ले लिया गया है। ताकि परिवहन बाधित होने पर किसी प्रकार की असुविधा ना देखने को मिले इस अवकाश की वजह से लोग घर में सुरक्षित रहते हुए त्योहारों का तो आनंद है वह आसानी से उठा सकते हैं।

छुट्टियों की वजह से छात्रों व अभिभावकों में खुशी का लहर

छुट्टी की जो खबर है इसके साथ ही छात्रों में अपार खुशी देखने को मिला है अचानक दो दिनों के अवकाश की वजह से बच्चों के चेहरे पर उत्साह व चमक ला दिया है। अभिभावक भी इस अवसर का जो उपयोग में परिवार के साथ समय बिताने और घर की सफाई सजावट त्यौहार की तैयारी में यहां पर कर रहे हैं। कहीं विद्यार्थी इस दोनों को अपने अधूरे प्रोजेक्ट असाइनमेंट और परीक्षा का जो तैयारी है पूरा करने में उपयोग कर रहे हैं वहीं शिक्षकों हेतु यह समय आराम आगामी दक्षिणी गतिविधियों की योजना बनाई जाने पर अवसर प्रदान करना है। प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि वह छुट्टियों का जो आनंद है वह ले पाए लेकिन जिम्मेदारी के साथ बेवजा यात्रा से बचने और भेदभाव वाले इलाकों में बिल्कुल न जाने का सलाह उनको दिया गया है।

Leave a Comment

MGID Sticky Ad - 300x550