BED New Rules Big Update: B.Ed के लिए नया नियम जारी, शिक्षा मंत्रालय ने कर दिया सबसे बड़ा बदलाव

By: ASHU SINGH

On: Saturday, November 8, 2025 9:37 PM

Google News
Follow Us

BED New Rules Big Update: शिक्षक बनने की तैयारी करें जितने भी लाखों युवा हैं उनके लिए काफी बड़ी अपडेट आ चुकी है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से 2025 से शिक्षा प्रशिक्षण में कई पड़े बदलाव को ऐलान कर दिया गया है। इन सुधारो का जो मुख्य उद्देश्य है। वह बेहतर संवेदनशील और योग्य शिक्षक को पूरी तरीके से यहां पर तैयार करना है। सबसे बड़ा जो परिवर्तन है वह बीएड को लेकर यहां पर है पारंपरिक दोषी बीएड को धीरे-धीरे यहां पर खत्म किया जाने वाला है। उसकी जगह यहां पर 1 वर्ष का बीएड कोर्स लागू होने वाला है यह उन अभ्यार्थियों के लिए लागू होने जा रहा है जिन्होंने और चार वर्षी स्नातक डिग्री या फिर पोस्ट स्नातक का योग्यता यहां पर पूरा कर लिया है। 2014 में 1 वर्षीय बीएड कोर्स को यहां पर बंद किया गया था और अब उसे फिर से यहां पर लागू किया जाने वाला है 3 वर्षीय स्नातक डिग्री रखने वाले जितने भी छात्र हैं। वह मौजूदा 2 वर्षीय बीएड कोर्स सी उनके लिए उपलब्ध वर्तमान में रहने वाला है।

अब 1 वर्ष का रहेगा B.Ed कोर्स

ऐसे ठीक है यहां पर मानना है कि शिक्षक बनना केवल यहां पर औपचारिक डिग्री यहां पर नहीं होता बल्कि यह सीखने को समझने की पूरी प्रक्रिया रहती है 2026-27 से ने 1 वर्षीय बीएड कोर्स को दो सेमेस्टर पेपर बांट दिया गया है पहले सेमेस्टर में शिक्षक सिद्धांत और सैद्धांतिक ज्ञान पर यहां पर ध्यान दे दिया गया वहीं दूसरा सेमेस्टर में स्कूल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग यहां पर कराया जाने वाला है। सामान्य वर्ग हेतु न्यूनतम 50% और ईडब्ल्यूएस वर्ग हेतु 45 पैसा ताकि यहां पर अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही इन कोर्स हेतु कोई ऊपरी उम्र सीमा तय नहीं रखा गया है जो अभ्यर्थियों के लिए यहां पर एक बहुत बड़ी राहत का अपडेट है।

इंटर्नशिप व डबल कोर्स के लिए बीएड हेतु नया नियम

B.ed और डीएलएड का जो कोर्स है इसके द्वारा अभ्यर्थियों को अधिक प्रोफेशनल तरीके से यहां पर प्रशिक्षण को उपलब्ध कराया जाता है। इस परिवर्तन केंद्र का जितने भी विद्यार्थी हैं कम से कम 6 महीने की स्कूल इंटर्नशिप करना यहां पर आवश्यक रहता है यह इंटर्नशिप मान्यता प्राप्त विद्यालय में करवाया जाएगा। जहां विद्यार्थी वास्तविक क्लास रूम जैसे माहौल में पढ़ने का जो अनुभव ले पाएंगे। इससे लेसन प्लानिंग कक्षा प्रबंधन और बच्चों से संवाद कौशल यहां पर बेहतर रहेगा। इस कदम से न केवल शिक्षकों की प्रायोगिक क्षमता को यहां पर बढ़ावा देखने को मिलेगा बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी यहां पर मिलेगा।

सिर्फ बीएड हेतु एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थानों का डिग्री किया जाएगा मान्य

NCTE में यहां पर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आप केवल मान्यता प्राप्त संस्थाओं का जो डिग्री है उसको अवैध यहां पर माना जाएगा गैर मान्यता प्राप्त कॉलेज से ली गई जो डिग्री है इसको अस्वीकार किया जाने वाला एनसीटीई के इस निर्णय का जो उद्देश्य शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता को यहां पर बनाए रखना जरूरी है। ऐसे संस्थानों पर रोक लगाना यहां पर है जो बिना आवश्यक मानता के कोर्स यहां पर चल रहे हैं इसके साथ ही नए कोर्स में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों का ही यहां पर मिश्रण सम्मिलित रहेगा। सैद्धांतिक पढ़ाई ऑनलाइन और प्रतिभा कल हुआ इंटर्नशिप ऑफलाइन स्कूलों में यहां पर किया जाएगा।

2030 के बाद से शिक्षक बनने हेतु आईटीईपी कोर्स किया गया अनिवार्य

एनसीटीई के द्वारा 4 वर्षीय आईटीईपी कोर्स को मंजूरी दे दिया गया है यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें स्नातक और बीएड दोनों यहां पर सम्मिलित किया जाता है 2027 में इसका पहला बस पास किया जाएगा 2030 से शिक्षक चयन के आधार के रूप में अनिवार्य किया जाने वाला। फिलहाल को संस्थान ही इस कोर्स के यहां पर चला रहे हैं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसके लिए प्रवेश परीक्षा यहां पर आयोजित कर रहा है यह एक चार वर्षी समग्र कोर्स यहां पर है जिसमें शिक्षक बनने की सभी बुनियादी वह उन्नत क्षमताओं का यहां पर विकास होगा भारत में शिक्षा व्यवस्था एक नए दौर में यहां पर प्रवेश कर रहा है।

Leave a Comment

MGID Sticky Ad - 300x550