DA Hike 2026 News: जनवरी 2026 से सभी कर्मचारियों को इतना महंगाई भत्ता, सभी की सैलरी और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी

By: ASHU SINGH

On: Tuesday, November 4, 2025 6:41 PM

Google News
Follow Us

DA Hike 2026 News: देश भर के जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं उनके लिए फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को लेकर काफी बड़ी अपडेट आ चुकी है। और नए अपडेट के माध्यम से फिर से ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का जो नया आंकड़ा है सितंबर 2025 का पूरी तरीके से जारी कर दिया गया है इससे एक अनुमान लग रहा है कि कितना इस बार महंगाई भत्ता बढ़ेगा और कर्मचारियों का वेतन और पेंशन में कितना बढ़ोतरी होगा यानी कि इस बार सितंबर में 0.2 अंकों का बढ़ोतरी देखने को मिला है। अब यह जो सूचकांक है 147.3 हो चुका है इस आधार पर यहां पर यह अनुमान जताया जा रहा है कि जो जनवरी 2026 से मिलने वाला महंगाई भत्ता है वह 59 फ़ीसदी तक पहुंचने वाला है। अभी यह अंतिम आंकड़ा नहीं है क्योंकि अक्टूबर नवंबर और और दिसंबर महीने का जो आंकड़ा है वह अभी जारी होगा। इसके आधार पर ही महंगाई भत्ता होगा। आखिर महंगाई भत्ता 8वां वेतन आयोग के तहत बढ़ेगा तो ऐसे में महंगाई भत्ते का जो महत्व है काफी ज्यादा है तो ऐसी स्थिति में कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी और काफी ज्यादा उनके वेतन में भी बढ़ोतरी होगी।

जनवरी 2026 हेतु महंगाई भत्ता इसलिए है बेहद खास

जनवरी 2026 के लिए महंगाई भत्ता कोई को लेकर बात कर लिया जाए तो महंगाई भत्ता के साथ-साथ वेतन संरचना हेतु यह काफी खास होने वाला है। क्योंकि यहां पर यह माना जा रहा है कि इसी समय से आठवां वेतन आयोग यहां पर लागू हो रहा है ऐसे में सबसे अहम महत्वपूर्ण यह सवाल उठा रहा है कि नया बेसिक सैलरी कितना तय रहेगा महंगाई भत्ते को फिर से यहां पर जीरो प्रतिशत पर सेट किया जाने वाला है या फिर नहीं जैसे कि 2026 का जो महंगाई भत्ता है पुराने वेतन आयोग के आधार पर होगा या फिर नया वेतन आयोग के आधार पर होगा। यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है इसलिए जनवरी 2026 का जो महंगाई भत्ता है बहुत ही महत्वपूर्ण है।

महंगाई भत्ते हेतु सरकार के माध्यम से जारी किया गया अपडेट

सरकार के माध्यम से अपडेट के आधार पर लेबर ब्यूरो की जो प्रेस रिलीज है इसके आधार पर जो यह इंडेक्स है वह 317 मार्केट हेतु रिटर्न प्राइस पर यहां पर आधारित पूरी तरीके से होता है इसलिए सितंबर 2025 में 0.2 अंको का बढ़ोतरी हुआ है जो कि यह 147.3 पर यहां पर पहुंच चुका था। वर्ष 2024 की तुलना की बात किया जाए तो इस बार महंगाई दर लगभग 4.5% यहां पर रहा है जिसको देखकर यहां पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह महंगाई जो है इस बार नियंत्रित देखने को मिल रही है। हालांकि महंगाई भत्ते में भर्ती निश्चित है और जिसकी वजह से लाखों परिवारों का जो मासिक आय हैं वह भी प्रभावित रहने वाला है।

इतना बेसिक सैलरी वालों का इतना बढ़ जाएगा सैलरी

अगर जनवरी 2026 से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की बात किया जाए तो यह 59 फीसदी या फिर 60 फ़ीसदी यहां पर पहुंच सकता है और किसी कर्मचारी का मूल वेतन जैसे कि ₹40000 यहां पर है तो उसे 60% महंगाई भत्ते के अनुसार 24000 महंगाई भत्ता यहां पर दिया जाने वाला है। अभी महंगाई भत्ता अकाउंट परिषद के हिसाब से 23200 यहां पर दिया जा रहा है। यानी हर महीने लगभग ₹800 से ₹1200 तक का अतिरिक्त राशि दिए जाने की उम्मीद है वही प्रश्न उसको भी करीब ₹800 से लेकर ₹1000 तक का अतिरिक्त लाभ यहां पर दिया जाने वाला है।

आठवां वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट

आठवां वेतन आयोग को लेकर बात किया जाए तो सातवें वेतन आयोग के आधार पर जब महंगाई भत्ता यहां पर 60% पहुंच रहा है तो नए पे स्ट्रक्चर लागू करने का जो स्थिति है वह यहां पर बन जाता है इसलिए यहां पर महंगाई भत्ते को फिर से जीरो प्रेशर से यहां पर गिना जाता है। इसलिए यहां पर यह संभव है कि जनवरी 2026 में महंगाई भत्ता संशोधन सातवें वेतन आयोग को अंतिम अपडेट यहां पर रहेगा भाई भत्ते का जो यह बदलाव केवल एक आंकड़ा ही नहीं बल्कि यहां सीधे लाखों परिवार की जो मासिक आय उसको प्रभावित यहां पर कर रहा है। अगर उसे वर्तमान रफ्तार जारी रहा तो जनवरी 2026 से महंगाई भत्ता यहां पर 60% का यहां पर उम्मीद है।

Leave a Comment

MGID Sticky Ad - 300x550