DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों को फिर से 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा, हो गया ऐलान

By: ASHU SINGH

On: Saturday, October 25, 2025 11:06 PM

Google News
Follow Us

DA Hike News: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य कर्मी हेतु महत्वपूर्ण निर्णय फिर से एक बार ले लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पांचवे व छठे वेतनमान के अंतर्गत जो कर्मचारी हैं उनके लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। इस फैसले की वजह से जितने भी हजारों सरकारी कर्मचारी है उनका सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। शासन के जारी आदेश के आधार पर पांचवें वेतनमान के जो कर्मचारी उनके महंगाई भत्ते में 8% व छठे वेतनमान पाने वाले जो कर्मचारी हैं उनके लिए पांच प्रतिशत का बढ़ोतरी किया गया है बढ़ा हुआ जो भत्ते का भुगतान है अक्टूबर महीने के वेतन के साथ ही नगद रूप में किया जाने वाला है यह जो निर्णय अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों पर भी यहां पर लागू किया जाने वाला है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर ताजा जानकारी

राज्य सरकार के द्वारा जितने भी संबंधित विभाग है इनको इस फैसले को तुरंत लागू किए जाने का निर्देश दिया गया है। सरकार के माध्यम से जारी आदेश के अनुसार पांचवे और छठे वेतनमान के अंतर्गत आने वाले जितने भी राज्य कर्मचारी हैं इनको बढ़ा हुआ जो महंगाई भत्ता है अक्टूबर के वेतन के साथ प्रदान किया जाएगा। पांचवें वेतन मान के तहत कार्य करने वाले जो कर्मचारी हैं उनका महंगाई भत्ता 8% बढ़ोतरी के साथ ही 474% यहां पर हो चुका है जो कि पहले 466% यहां पर था वही छठे वेतनमान के कर्मचारियों हेतु यह पांच प्रतिशत बढ़ गया है। अब 257% हो चुका है जबकि पहले यह 252% यहां पर था और यह जो निर्णय है लंबे समय से कर्मचारियों के द्वारा की जा रही मांगों को देखते हुए यहां निर्णय महत्वपूर्ण ले लिया गया है।

यूपी के 30000 कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा फायदा

सरकार का इस निर्णय की वजह से प्रदेश के लगभग 25000 से लेकर 30 हजार कर्मचारियों को सीधा लाभ यहां पर मिलने वाला है। यह लाभ सिर्फ राज्य सरकार के कर्मचारी तक यहां पर सीमित नहीं रहने वाला है। बल्कि सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान शिक्षण संस्थान नगर निगम रहित सहित जितने भी नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारी इनको भी दिया जाएगा यह इस कदम से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सचिव ने दे दिया आदेश और भुगतान हेतु प्रक्रिया शुरू हुई

शासन के माध्यम से जारी आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि बढ़ा हुआ जो महंगाई भत्ता है। इससे जो मिलने वाली अवशिष्ट धनराशि है कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में यहां पर जमा कर दिया जाएगा। जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य यहां पर नहीं है उनके हिस्से की जो राशि है राष्ट्रीय बचत के द्वारा यहां पर प्रदान किया जाने वाला है और इसके अतिरिक्त बात कर लिया जाए तो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली से जुड़े जो कर्मचारी के लिए भी अलग प्रकार की व्यवस्था कर दिया गया है ऐसे कर्मचारी जो कि मैं बड़े हुए महंगाई भत्ते की राज्य का 10% उनके खाते में यहां पर जमा होता है जबकि 14% राशि जो है सरकार एवं नियोक्ता के माध्यम से जमा किया जाता है शेष 90% धनराशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में या फिर एनएससी के रूप में प्रदान किया जाने वाला है।

इस आदेश के बाद कर्मचारियों को बड़ी राहत

इस जारी किए गए आदेश के बाद कर्मचारियों को काफी बड़ी राहत मिली है इस आदेश से न केवल वर्तमान में कार्यरत कर्मियों को राहत मिलने वाला है बल्कि रिटायर हो चुके जो कर्मचारी है इनको भी इसका सीधा लाभ मिल पाएगा और योगी सरकार का जो है निर्णय है प्रदेश के कर्मचारी हेतु काफी बड़ी सौगात यहां पर लेकर आया है लगातार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए महंगाई भत्ते में जो यह वृद्धि है। कर्मचारियों के आर्थिक स्थिति की और विशेषता प्रदान करने वाला है। इस फैसले की वजह से सरकारी कर्मचारियों का जो मनोबल है वह और भी बढ़ेगा और जो प्रशासनिक दक्षता है उसको और मजबूती मिलेगी।

Leave a Comment

MGID Sticky Ad - 300x550