8th Pay Commission Update: 8वां वेतन आयोग के तहत जनवरी 2026 में महंगाई भत्ता 70%, DA में सबसे बड़ा बदलाव

By: ASHU SINGH

On: Monday, November 17, 2025 7:26 AM

Google News
Follow Us

8th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों हेतु यह काफी बड़ी खबर आ चुकी है और आठवां वेतन आयोग अब कुछ ही महीना में यहां पर लागू किया जाने वाला है। इसके साथ ही एक सबसे बड़ा सवाल सबके मन में यहां पर यहां है कि जब नया वेतन आयोग यहां पर लागू किया जाता है तो महंगाई भत्ते का क्या होगा 1 जनवरी 2026 से जैसे कि महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा या फिर 60% से आगे भी यहां पर बढ़ता रहेगा आइए जानते हैं कि आठवां वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते को लेकर क्या है पूरी सच्चाई और पूरी जानकारी।

आठवां वेतन आयोग हेतु तारीख हुआ तय लेकिन संसय बरकरार

1 जनवरी 2026 यहां पर वह तारीख है। जब देश के जितने भी लाखों सरकारी कर्मचारी उनके लिए नया वेतन आयोग लागू यहां पर होना है। लेकिन इस तारीख के बाद सबसे बड़ा सवाल यहां है कि क्या महंगाई भत्ता खत्म हो जाएगा। पहले भी जब नया वेतन आयोग यहां पर लागू हुआ यह महंगाई भत्ता यहां पर रिसेट कर दिया गया है। इसलिए अब कर्मचारियों के मन मे सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार भी वही होने जा रहा है या फिर कुछ अलग होने जा रहा है।

आठवां वेतन आयोग हेतु अभी की क्या है वर्तमान स्थिति

वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का जो महंगाई भत्ता है 58 फ़ीसदी यहां पर है जो कि 1 जुलाई 2025 से लागू यहां पर हुआ है। मौजूदा रुझान के आधार पर 1 जनवरी 2026 तक इसमें करीब दो प्रतिशत तक का बढ़ोतरी किया जा सकता है। यानी 1 जनवरी 2026 तक महंगाई भत्ता 60% तक पहुंचने वाला है यही वह यहां पर आंकड़ा है जिससे आगे की घटना यहां पर तय होने जा रहा है।

पिछले वेतन आयोग में यदि यहां पर देखा गया है कि जब भी वेतन आयोग यहां पर लागू किया जाता है तो महंगाई भत्ता शून्य हो जाता है इसका यह मतलब है कि यह पुराना जो महंगाई भत्ता है बेसिक सैलरी में यहां पर जोड़ा जाता है नई गिनती यहां पर शुरू कर दी जाती है लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग हो सकता है।

आठवां वेतन आयोग हेतु सिफारिश में बड़ी देरी

तमाम सूत्रों के आधार पर भले ही आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होना यहां पर तैयार है। लेकिन इसकी जो रिपोर्ट है सिफारिश 2027 के बाद है यानी मई जून में आ पाएगा जब तक रिपोर्ट तैयार नहीं होता सरकार से मजबूरी नहीं मिलता तब तक महंगाई भत्ते की गिनती पहले की तरह ही यहां पर जारी रहने वाली है।

वर्ष 2027 में 70 फ़ीसदी महंगाई भत्ते की है उम्मीद

अगर 6 महीने में महंगाई भत्ता दो से तीन प्रतिशत यहां पर बढ़ रहा है तो 2027 तक यह 70% के करीब यहां पर पहुंच सकता है इसका मतलब यह है कि जब तक नया वेतन आयोग पूरी तरीके से यहां पर लागू नहीं किया जाता तब तक कर्मचारियों को बढ़ावा महंगाई भत्ता दिया जाता रहेगा

कर्मचारियों को आठवीं वेतन आयोग से हैं बड़ी उम्मीदें

नए वेतन आयोग से कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर नई पर मैट्रिक्स हाउस रेंट व ट्रेवल्स भत्ते में बदलाव जैसे कहीं उम्मीदें यहां पर है। यह सभी बातें 2027 में आयोग के सिफारिश के साथ-साथ होगा। तब तक यह समझ लेना आवश्यक है कि महंगाई भत्ता यहां पर खत्म नहीं किया जाएगा। बल्कि आपकी सैलरी के साथ जुड़ता है या बढ़ता रहेगा। एक जनवरी 2026 को आठवां वेतन आयोग जो है वह लागू तो यहां पर होगा। लेकिन महंगाई भत्ता उसी दिन शून्य नहीं होने वाला है। यह प्रक्रिया धीरे-धीरे रहेगा 2027 तक जारी रहेगा। जब तक की कर्मचारियों को राहत यह रहेगा कि महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का जो सिलसिला है वह चलने वाला है।

Leave a Comment

MGID Sticky Ad - 300x550